

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बुधवार सुबह 11 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी क्रिएटर्स एवं इन्फ्लुएंसर्स के साथ विशेष बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग की नई पहल “बदलाव की शुरुआत, सुरक्षा के साथ” को लेकर चर्चा करना रहा।
साइबर सुरक्षा पर जोर
बैठक के दौरान साइबर सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में समाज को जागरूक करने में क्रिएटर्स व इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका बेहद अहम है।
सक्रिय भागीदारी का आह्वान
उन्होंने सभी प्रतिभागियों से इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने और अपने-अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।
क्रिएटर्स के सुझाव
बैठक में उपस्थित क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स ने भी अपने सुझाव साझा किए तथा पुलिस विभाग के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
सुरक्षित डिजिटल समाज की दिशा में कदम
एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि यह अभियान सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को सुरक्षित डिजिटल वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में मजबूत कदम है।
यह जानकारी सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन, मुंगेलीहा ने दी।