

बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने शराब के लिए पैसा मांगने पर इनकार करने पर बुजुर्ग से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार नुकीला टीना भी बरामद किया है।
घटना का विवरण
दिनांक 20 अगस्त 2025 को प्रार्थी रमेश गोरख (65 वर्ष), निवासी मांडवा बस्ती, थाना सिटी कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी किशन यादव उर्फ किर्तन (35 वर्ष), निवासी मधुबन अटल आवास शराब पीने के लिए उससे पैसा मांग रहा था। प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और अपने पास रखी नुकीली वस्तु से हमला कर घायल कर दिया।
पीड़ित की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 434/25, धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तारी और जब्ती
प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी और उसे मधुबन अटल आवास के पास से अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त धारदार टीना का टुकड़ा जप्त कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस का संदेश
सिटी कोतवाली पुलिस ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई की जाती रहेगी और आम नागरिकों से शांति एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की।