

मुंगेली। जिले की शांत फिज़ाओं को हिला देने वाली पृथ्वीग्रीन कॉलोनी चोरी कांड में पुलिस को आखिरकार बड़ी सफलता मिल गई है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मंजीत दिवाकर (21 वर्ष) निवासी दरूवनकापा, थाना सरगांव, जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर लगभग 30 लाख रुपए नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक सोने की अंगूठी, 35 हजार रुपए नगद और घटना के समय पहना गया टी-शर्ट बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
घटना की पृष्ठभूमि
यह मामला 27 जुलाई 2025 की रात का है। पृथ्वीग्रीन कॉलोनी फेस-1 निवासी आयुष राम ने थाना मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे अपनी पत्नी किरण राम, जो जिला अस्पताल मुंगेली में स्टाफ नर्स हैं, और 2 वर्षीय बेटी के साथ रात 8 बजे घर में ताला लगाकर अस्पताल गए थे। अगली सुबह जब वे लौटे तो घर का मेनगेट सही सलामत था, लेकिन अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ था।
अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखा 24 लाख 50 हजार रुपए नकद और पत्नी के सोने-चांदी के कीमती गहने गायब थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत 29 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई थी। यह वारदात न केवल पीड़ित परिवार बल्कि पूरे कॉलोनी के लिए सनसनीखेज थी।
“ऑपरेशन बाज़” के तहत तगड़ी रणनीति
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने तुरंत “ऑपरेशन बाज़” शुरू किया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य जिले में हो रही चोरी और लूट जैसी वारदातों पर नकेल कसना था।
इस प्रकरण की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली श्री मयंक तिवारी और डीएसपी पथरिया/लोरमी श्री नवनीत पाटिल के नेतृत्व में कई विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग, मुखबिरों की तैनाती और तकनीकी विश्लेषण का सहारा लिया।
आरोपी मंजीत दिवाकर की गिरफ्तारी
लगातार जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दरूवनकापा निवासी मंजीत दिवाकर घटना में शामिल रहा है और लंबे समय से फरार चल रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि वारदात के दौरान उसने नगदी और जेवरात अपने कब्जे में रख लिए थे और कुछ हिस्सा खर्च कर दिया था।
बरामदगी
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में एक सोने की अंगूठी (कीमत 35,000 रुपए), नगदी 35,000 रुपए और घटना के समय पहना गया टी-शर्ट जब्त किया। पुलिस का मानना है कि अभी और भी माल मशरूका बरामद हो सकता है।
पुलिस की सक्रियता से टूटा अपराधियों का मनोबल
इस बड़ी गिरफ्तारी ने पुलिस की सक्रियता और रणनीति को एक बार फिर साबित कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि –
“मुंगेली पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शने वाली नहीं है। आम जनता के बीच सुरक्षा का भरोसा बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन बाज़ इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।”
कार्रवाई में रहे ये अधिकारी शामिल
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली श्री जी.एस. यादव और साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा अन्य पुलिस जवानों की सतर्कता और टीम वर्क की वजह से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली।
चोरी की वारदात ने खड़े किए थे सवाल
पृथ्वीग्रीन कॉलोनी जैसी सुरक्षित और आधुनिक कॉलोनी में इतनी बड़ी चोरी की वारदात ने लोगों को हिलाकर रख दिया था। लोग यह सोचने को मजबूर हो गए थे कि अगर कॉलोनी जैसी जगह पर इतनी बड़ी चोरी हो सकती है, तो फिर सामान्य बस्तियों में रहने वालों की सुरक्षा कितनी खतरे में है। हालांकि अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस पर भरोसा जताया है।