

रायगढ़ – पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ० संजीव शुक्ला ने आज जिला पुलिस कार्यालय रायगढ़ के नियंत्रण कक्ष में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों , थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक की शुरुआत उन्होंने 01 जुलाई 2024 से लागू हुये नये कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ की और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये बुनियादी पुलिसिंग की आवश्यकता पर बल दिया। आईजी महोदय डॉ. शुक्ला ने कहा कि गृह मंत्रालय एवं राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा नये कानूनों के तहत कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है तथा पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा भी इसके सफल क्रियान्वयन हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने नये कानून के तहत अपराध अनुसंधान में ई-साक्ष्य , क्राइम मैक्स एवं नेट ग्रिड जैसे नवीन डिजिटल उपकरणों के अधिकतम उपयोग की आवश्यकता बताई तथा फॉरेंसिक टीम की साझेदारी को अनिवार्य बताया। बैठक में उन्होंने विगत छह महीनों में रायगढ़ पुलिस के किये गये कार्यों का गहन मूल्यांकन करते हुये उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग ही अपराध नियंत्रण और विवेचना की नींव है और इसके प्रभावी क्रियान्वयन से पुलिसिंग में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित होती है। उन्होंने अधिकारियों को अधीनस्थों के कार्यों का नियमित मूल्यांकन करने , अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित करने और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुशासन , तकनीकी दक्षता और जनता से समन्वय पर आधारित एक उत्तरदायी और जनहितकारी पुलिस व्यवस्था की अपेक्षा व्यक्त की। आईजीपी महोदय ने रायगढ़ पुलिस के सीसीटीवी कैमरा अभियान की विशेष रूप से सराहना करते हुये कहा कि यह अभियान नागरिक सहभागिता की मिशाल है और इससे शहरी सुरक्षा को नई दिशा मिल रही है। उन्होंने इसे और अधिक व्यापक बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को सीसीटीवी लगाने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये। इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम , सभी उप पुलिस अधीक्षक , थाना/चौकी प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
फायरिंग रेंज में आईजी ने लगाया पौधा
आईजी डॉ. संजीव शुक्ला समीक्षा बैठक लेने के पश्चात उर्दना स्थित पुलिस फायरिंग रेंज पहुंचे , जहां उन्होंने फायरिंग रेंज परिसर में चल रहे वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण किया और अभियान की सराहना करते हुये स्वयं भी पौधारोपण किया। एसपी दिव्यांग पटेल ने फायरिंग रेंज में किये जा रहे संरक्षण कार्यों की जानकारी देते हुये बताया लगभग साढ़े चार एकड़ में फैले फायरिंग रेंज को पहले चारों ओर घेराव कर सुरक्षित किया गया है। मवेशियों से पौधों की रक्षा के लिये परिधि पर खुदाई कर मजबूत मेड़ बनाई गई है और सभी पौधों को टी-गार्ड से संरक्षित किया गया है। इस मानसून सत्र में अब तक 800 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाये जा चुके हैं। आईजी डॉ. शुक्ला ने वृक्षारोपण कार्यों की प्रशंसा करते हुये इसे पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने फायरिंग रेंज में एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संवर्धन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम , नगर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा , डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह , डीएसपी सुशांतो बनर्जी , एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल , एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी , आरआई अमित सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे , जिन्होंने सामूहिक रूप से पौधारोपण में सहभागिता की। बताते चलें फायरिंग रेंज परिसर में यह हरियाली अभियान रायगढ़ पुलिस द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया जा रहा एक ठोस और दीर्घकालिक प्रयास है , जिसे उच्च अधिकारियों से प्रोत्साहन मिलना विभागीय कार्यों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत करता है।