

मुंगेली। जिले के शासकीय हाई स्कूल प्रतापपुर में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। शिकायतों और जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 10 जून 2025 को प्रभारी प्राचार्य मेघनाथ कोसरिया के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाकर वरिष्ठ व्याख्याता संजय कुमार मारकंडे को विद्यालय का प्रभार सौंपा गया था, लेकिन आदेश के एक माह बाद भी न तो पुराने प्रभारी ने स्कूल में हाज़िरी दी, और न ही प्रभार सौंपा है।
शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया कि कोसरिया के विरुद्ध सुशासन शिकायत पंजीयन पोर्टल में शिकायत दर्ज की गई थी। विभागीय जांच कर पंचनामा और विस्तृत रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई, जिसे कार्यालय में महीनों तक दबाकर रखा गया। लगातार आवेदन देने के बाद, कलेक्टर कुंदन कुमार के हस्तक्षेप से कार्रवाई का आदेश जारी हुआ।
लेकिन, आदेश जारी होते ही प्रभारी प्राचार्य मेडिकल लीव पर चले गए, और अब तक चार बार छुट्टी बढ़वाते हुए कार्य से दूरी बनाए हुए हैं। इस वजह से विद्यालय का पूरा प्रबंधन ठप है। शाला के अभिलेख ताले में बंद हैं, और शाला प्रवेश उत्सव भी नहीं मनाया जा सका। न ही छात्रों के प्रवेश पंजीयन और प्रमाण पत्र जैसे कार्य हो पाए हैं।
इस संबंध में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अवध यादव ने जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर से मांग की है कि विद्यालय का प्रभार जल्द से जल्द नए प्रभारी को सौंपा जाए, ताकि स्कूल की गतिविधियाँ शुरू हो सकें।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण छात्र-छात्राओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की होगी।