आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का धरना-प्रदर्शन, बुनियादी सुविधाओं व शासकीय दर्जे की मांग

मुंगेली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने सोमवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वे लगभग 50 वर्षों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा रही हैं, लेकिन अब तक न तो उन्हें कर्मचारी का दर्जा मिला और न ही श्रमिक के रूप में मान्यता। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि 2 अक्टूबर 1975 को आईसीडीएस योजना लागू होने के बाद से देशभर में लगभग 27 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं लगातार सेवाएं दे रही हैं। इसके बावजूद उन्हें न्यूनतम मजदूरी, पेंशन, ग्रेच्युटी, समूह बीमा, चिकित्सा सुविधा और मान-सम्मान जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

बेहद कम मानदेय, सुविधाओं का अभाव : कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मानदेय के रूप में कार्यकर्ता को मात्र ₹4500 और सहायिका को ₹2250 दिया जा रहा है, जो कि न्यूनतम वेतन से भी बहुत कम है। न तो उन्हें महंगाई भत्ता मिलता है और न ही किसी तरह का पदोन्नति लाभ। मांग करने पर केंद्र और राज्य सरकारें एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ लेती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र और छत्तीसगढ़ दोनों जगह एक ही दल की सरकार है, इसलिए अब बहानेबाजी छोड़कर उनकी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए।

प्रमुख मांगें
1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए।
2. जब तक शासकीयकरण नहीं होता, तब तक कार्यकर्ता को ₹26,000 और सहायिका को ₹22,100 मासिक वेतन दिया जाए।
3. सेवानिवृत्ति पर पेंशन, ग्रेच्युटी, समूह बीमा और कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
4. सहायिका को कार्यकर्ता और कार्यकर्ता को सुपरवाइजर पद पर पदोन्नति दी जाए।
5. पोषण ट्रैकर, THR वितरण और FRS फेस कैप्चर जैसी डिजिटल जटिलताओं को बंद कर ऑफलाइन व्यवस्था लागू की जाए।
6. महंगाई भत्ता दिया जाए और गुजरात हाईकोर्ट के ग्रेच्युटी एवं न्यूनतम वेतन संबंधी आदेश को छत्तीसगढ़ में लागू किया जाए।
7. सेवानिवृत्ति के बाद जीवन-यापन हेतु कार्यकर्ता को ₹10,000 मासिक पेंशन और ₹5 लाख, सहायिका को ₹8,000 मासिक पेंशन और ₹4 लाख ग्रेच्युटी दी जाए।
8. आकस्मिक मृत्यु पर परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।
भारी संख्या में महिलाएं हुईं शामिल : धरना-प्रदर्शन में लगभग 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं शामिल हुईं। इस दौरान नीता दास (जिला अध्यक्ष), सरिता साहू (जिला सचिव), प्रभा डाहीरे (जिला अध्यक्ष), अंजुला (जिला सचिव), राजकुमारी सतपुडे (ब्लॉक अध्यक्ष), बुद्धेश्वरी मारकंडे (ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी) और ममती (ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया) समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहीं।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर ठोस निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

  • Hasdeo Pravah

    The News Related To The News Engaged In The Hasdeo Pravah Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

    Related Posts

    जरहागांव में भारी बारिश से उचित मूल्य दुकान डूबी, 30 कट्टी चावल भीगा

    मुंगेली। नगर पंचायत जरहागांव में हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश का पानी बाजार परिसर सहित शासकीय उचित मूल्य दुकान में भर गया। अचानक पानी भरने से…

    10 सूत्रीय मांगों पर अड़े एनएचएम संविदा कर्मचारी, हड़ताल के 18वें दिन सामूहिक इस्तीफा सौंपा

    मुंगेली। नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर बैठे एनएचएम संविदा कर्मचारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को हड़ताल के 18वें दिन नाराज कर्मचारियों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जुलाई का प्रदर्शन वीडियो अब चर्चा में, विशेषज्ञों ने प्रशासन को सख्त कार्रवाई का सुझाव दिया

    जुलाई का प्रदर्शन वीडियो अब चर्चा में, विशेषज्ञों ने प्रशासन को सख्त कार्रवाई का सुझाव दिया

    छत्तीसगढ़ शासन ने दो पूर्व पुलिस महानिरीक्षकों को दी संविदा नियुक्ति।

    छत्तीसगढ़ शासन ने दो पूर्व पुलिस महानिरीक्षकों को दी संविदा नियुक्ति।

    फर्जी पुलिस अधिकारी पकड़ा गया, रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    फर्जी पुलिस अधिकारी पकड़ा गया, रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    छत्तीसगढ़ में अब केवल अधिकृत पोर्टल से ही भरें आरटीओ ई-चालान

    छत्तीसगढ़ में अब केवल अधिकृत पोर्टल से ही भरें आरटीओ ई-चालान

    ब्रेकिंग न्यूज : “ऑपरेशन निश्‍चय” में रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, एमडीएमए ड्रग्स गिरोह के 4 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 पहुंचे सलाखों के पीछे

    ब्रेकिंग न्यूज : “ऑपरेशन निश्‍चय” में रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, एमडीएमए ड्रग्स गिरोह के 4 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 पहुंचे सलाखों के पीछे

    जरहागांव में भारी बारिश से उचित मूल्य दुकान डूबी, 30 कट्टी चावल भीगा

    जरहागांव में भारी बारिश से उचित मूल्य दुकान डूबी, 30 कट्टी चावल भीगा
    error: Content is protected !!