

नारायणपुर। जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम दुर्गीन-मरकाबेड़ा के जंगल-पहाड़ इलाके में दबिश देकर इंद्रावती क्षेत्र के सक्रिय नक्सल संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से भारी मात्रा में देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, बारूद, जिलेटिन की छड़ें, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और नक्सली पर्चे बरामद किए गए हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हथियार और विस्फोटक किस उद्देश्य से यहां छिपाकर रखे गए थे।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के आधार पर और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे नक्सली गतिविधियों की सूचना तुरंत साझा करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
