

बिलासपुर। शहर के कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरकोना रोड, पंचशील छात्रावास के सामने लोहे के चापड़ लहराकर आम लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।
आरोपी का नाम:
अरिहंत मिश्रा उर्फ प्रांशु उर्फ राजा उर्फ राजू, पिता रामकृष्ण मिश्रा, उम्र 27 वर्ष, निवासी आईटीआई चौक के पास, कोनी, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
घटना का विवरण:
कोनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक लोहे का धारदार चापड़ लेकर बिरकोना रोड स्थित पंचशील छात्रावास के सामने राहगीरों को डरा-धमका रहा है और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी अरिहंत मिश्रा को मौके से गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से एक लोहे का चापड़ बरामद किया गया। उसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।
सतत निगरानी और कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि जिले में बढ़ती गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए सतत निगरानी रखी जा रही है। कोनी थाना प्रभारी की अगुवाई में बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।