भिलाई से इंटरनेशनल साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार, 13 लाख का सामान जब्त

भिलाई, छत्तीसगढ़। अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध का संचालन कर रहे एक ऑनलाइन ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भिलाई पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह अमेरिका (USA) और कनाडा के नागरिकों को फर्जी तकनीकी सपोर्ट के नाम पर ठगने का काम कर रहा था। गिरोह का मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा, फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी है, जिसे होटल से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ठगी का तरीका: आरोपी भिलाई के चौहान टाउन में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर कार्य कर रहे थे। फर्जी ई-सिम और इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के माध्यम से पीड़ितों के मोबाइल व कंप्यूटर में वायरस (bug) भेजे जाते थे। बाद में तकनीकी सहायता (technical support) देने के नाम पर ठगी की जाती थी। USDT और क्रिप्टो करेंसी के जरिए अमेरिकी डॉलर में भुगतान लिया जाता था। टेलीग्राम ऐप के जरिए सारा नेटवर्क नियंत्रित होता था। ठगी की रकम हवाला के माध्यम से भारत में रुपये में तब्दील की जाती थी।


गिरफ्तारी विवरण: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चौहान टाउन स्थित एक घर में अवैध कॉल सेंटर संचालित हो रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के नेतृत्व में थाना सुपेला एवं स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 06 पुरुष और 02 महिलाएं मौके से पकड़ीं। मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा को होटल से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. संतोष थापा – 24 वर्ष – शिलोंग, मेघालय
2. मुकेश नाथ – 24 वर्ष – शिलोंग, मेघालय

3. विवेक देव – 24 वर्ष – शिलोंग, मेघालय
4. विशाल कर – 26 वर्ष – शिलोंग, मेघालय
5. अनिश आर्यन – 29 वर्ष – भागलपुर, बिहार
6. अर्जुन शर्मा – 23 वर्ष – फरीदाबाद, हरियाणा (मुख्य सरगना)
7. अमित कुमार सिंह – 30 वर्ष – दिल्ली
8. पियाली देव – 24 वर्ष – शिलोंग, मेघालय
9. रिया राय – 27 वर्ष – चौहान टाउन, दुर्ग

बरामद सामग्री: 12 लैपटॉप
14 मोबाइल फोन
3 वाई-फाई राउटर
2.55 लाख रुपये नकद
क्रिप्टो वॉलेट और तकनीकी डिवाइस
दस्तावेज: आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस एक होंडा एक्टिवा कुल जप्ती का मूल्य: लगभग ₹13 लाख


दर्ज अपराध: अपराध क्रमांक 783/2025
धारा 319(2), 318(4), 336(3), 61(2) BNS,
धारा 66(D) आईटी एक्ट,
धारा 42(2) टी.सी. एक्ट 2023

पुलिस का बयान: भिलाई पुलिस ने बताया कि यह गिरोह USA के नागरिकों को निशाना बनाकर फर्जी वायरस भेजता था, फिर उस वायरस को हटाने के नाम पर 80 से 200 डॉलर तक की ठगी करता था। डॉलर में प्राप्त राशि को क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट कर, भारत में हवाला नेटवर्क से कैश में लिया जाता था।

पुलिस की सतर्कता और सफलता: इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि साइबर अपराध अब सीमाओं से परे जाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित रूप ले रहे हैं। भिलाई पुलिस की तत्परता से एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिससे हजारों अमेरिकी नागरिकों को ठगे जाने से बचाया गया।

जांच जारी है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Hasdeo Pravah

The News Related To The News Engaged In The Hasdeo Pravah Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Related Posts

शहर के बहुचर्चित बिल्डर, जमीन व्यापारी और फिल्म अभिनेता मनोज राजपूत के खिलाफ सुपेला थाना में FIR हुआ है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

भिलाई नगर /दुर्ग । शहर के बहुचर्चित बिल्डर, जमीन व्यापारी और फिल्म अभिनेता मनोज राजपूत के खिलाफ सुपेला थाना में FIR हुआ है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में…

गुरु पूर्णिमा पर आचार्य ओमप्रकाश द्विवेदी बोले – “गुरु हैं ईश्वर प्राप्ति के पथ प्रदर्शक”

भिलाई नगर । हनुमान मंदिर, कैम्प-01 के समीप आचार्य पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी के निवास पर गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट के फरार 5 आरोपी गिरफ्तार

कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट के फरार 5 आरोपी गिरफ्तार

झपटमारी के 9 माह पुराने मामले में सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

झपटमारी के 9 माह पुराने मामले में सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से छेड़खानी करने वाले दो आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफ्त में

नाबालिग से छेड़खानी करने वाले दो आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफ्त में

सीपत पुलिस की कार्रवाई: मटियारी में अवैध गांजा बेचने वाली महिला गिरफ्तार

सीपत पुलिस की कार्रवाई: मटियारी में अवैध गांजा बेचने वाली महिला गिरफ्तार

कोरी डेम में हुड़दंग करने वालों पर कोटा पुलिस की कार्यवाही

कोरी डेम में हुड़दंग करने वालों पर कोटा पुलिस की कार्यवाही

दुष्कर्म के फरार आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

दुष्कर्म के फरार आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
error: Content is protected !!