

मुंगेली | ग्राम पेटुलकापा से गुरुवार को लापता हुईं चार नाबालिक छात्राएं पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लीं। ऑपरेशन मुस्कान के तहत चलाई गई इस त्वरित कार्रवाई में पुलिस की सतर्कता और साइबर टीम की तकनीकी दक्षता ने अहम भूमिका निभाई।
बिलासपुर बस स्टैंड से मिली सफलता
जैसे ही गुमशुदगी की सूचना मिली, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने बिलासपुर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया, जहां बच्चियां मिलीं। उन्हें सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया।
CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन से मिली लीड
साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल ट्रैकिंग और अन्य तकनीकी उपायों से अहम सुराग निकाले।
इन्हीं के आधार पर छात्राओं की लोकेशन ट्रेस कर ली गई।
थाना बल रहा मुस्तैद, रातभर चला सर्च ऑपरेशन : थाना पथरिया और सरगांव की पुलिस टीमें रातभर फील्ड में लगी रहीं।
बच्चियों के सकुशल मिलने की खबर मिलते ही परिजनों की आंखों में खुशी और राहत के आंसू थे।
एसपी बोले – यह सिर्फ रेस्क्यू नहीं, समाज के भरोसे की रक्षा है
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा:
“हमने बच्चियों को सुरक्षित घर पहुंचाया, यह पुलिस के कर्तव्य के साथ मानवता की सेवा भी है। जब भी बच्चों की सुरक्षा की बात होगी, मुंगेली पुलिस पूरी ताकत से खड़ी होगी।”
🔸 ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई मासूमों की मुस्कान
पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ऑपरेशन मुस्कान सिर्फ एक अभियान नहीं, हर माता-पिता के भरोसे की डोर है।
बच्चियों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली, कहा – पुलिस ने उम्मीद से बढ़कर काम किया।
