

मुंगेली। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, मुंगेली जिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। इस क्रम में प्रीतेश आर्य को जिले का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
प्रीतेश आर्य लंबे समय से व्यापारिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं तथा क्षेत्रीय पत्रकारिता और व्यापार क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ और सक्रियता को देखते हुए यह दायित्व सौंपा गया है।
उनकी नियुक्ति पर व्यापारियों एवं पत्रकारों में हर्ष का माहौल है, तथा उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। संगठन को उम्मीद है कि श्री आर्य के अनुभव और संवाद क्षमता से संस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।
