

बिलासपुर । संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं । साथ ही मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता के साथ उत्कृष्ट संरक्षित कार्य करने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में विगत दिनों अपनी ड्यूटी के दौरान लोको पायलट पेंड्रा रोड मनोज कुरील एवं सहायक लोको पायलट अनिल मीना द्वारा बेलगहना में बैंकर इंजन में व्हील की समस्या को समय रहते पहचान कर इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को देकर सजगता एवं सतर्कता से परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित की गई |
लोको पायलट बिलासपुर पंकज कुमार एवं सहायक लोको पायलट गौरव सिंह द्वारा झाराडीह व खरसिया स्टेशन के मध्य ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर असामान्य वस्तु को देखकर गाड़ी को नियंत्रित करते हुये इसकी सूचना सर्वसंबंधितों को देकर संरक्षा सुनिश्चित की गई |
इसी प्रकार टीए-II, टेंगनमाड़ा भास्कर राव ने ड्यूटी के दौरान सारनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच के पास ब्रेक बाइडिंग की पहचान कर सजगता का परिचय देते हुये तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी तथा संभावित दुर्घटना को टाला | टीए-II, वेंकटनगर श्री चेतन सिंह परिहार ने वेंकटनगर स्टेशन पर मालगाड़ी में हेंगिग पार्ट की पहचान कर इसकी त्वरित सूचना स्टेशन मास्टर को देकर गाड़ी की संरक्षा सुनिश्चित की |
इन सभी संरक्षा प्रहरियों ने अपने कार्यों में अतुलनीय सजगता, सूझबूझ और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए न केवल रेल परिचालन को सुरक्षित बनाया, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी अहम भूमिका निभाई। इनके इस संरक्षित कार्य के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार के लिए वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी साकेत रंजन द्वारा अनुशंसा की गई |
आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल द्वारा रेल संचालन के दौरान सजगता एवं तत्परता से कार्य करते हुए संभावित रेल दुर्घटनाओं को टालने वाले इन सभी संरक्षा प्रहरियों को “सुरक्षा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी सजगता व सतर्कता भरे संरक्षित कार्य की प्रशंसा की गई तथा इसी उत्साह के साथ भविष्य में भी कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन सहित शाखाधिकारी उपस्थित थे ।