

बेमेतरा । आज तक आपने किसी अधिकारी को इतना सहज और सरल तरीके से नही देखा होगा । दसअसल ग्राम करमु में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आगमन होना था जिसको लेकर जिले के कलेक्टर और जिला के पुलिस कप्तान इंतजार कर रहे थे बहुत ही सादगी पूर्ण तरीके से तालाब के किनारे बैठ कर इंतजार करते दिखे पानी के किनारे बैठने का सुकून ही अलग है ,जब पानी से टकराकर ठंडी हवाएं झुकर गुजरता है तो इनका अनुभूति बहुत ही सुखद रहता है ।