

मुंगेली | टेमरी से कनुजियाकापा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित पुलिया की हालत लंबे समय से जर्जर बनी हुई है। पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट चुका है, जहां गहरा गड्ढा हो गया है। यह मार्ग प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चों, किसानों और ग्रामीणों की आवाजाही का प्रमुख जरिया है। ऐसे में पुलिया की खस्ताहाल स्थिति कभी भी किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि लक्ष्मीकांत भास्कर की सक्रियता
इस समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर ने गहरी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि यह कोई नई समस्या नहीं है, ग्रामीण लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं। वे स्वयं इस मार्ग से गुजर चुके हैं और पुलिया की स्थिति को देखकर चिंतित हैं। भास्कर ने बताया कि एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन आज तक विभाग ने मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
प्रशासनिक अनदेखी पर उठाए सवाल
लक्ष्मीकांत भास्कर ने विभागीय लापरवाही पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब जनता की सुरक्षा की बात आती है तो ऐसी उदासीनता बिल्कुल अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि समय रहते मरम्मत कराई जाए, ताकि किसी अनहोनी से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो सकें।
बरसात से पहले मरम्मत की मांग
उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ही इस पुलिया की मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं इस मुद्दे को लेकर कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे और क्षेत्रीय विधायक व लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगे।
ग्रामीणों को मिला विश्वास
क्षेत्र के लोगों को अब जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर से उम्मीदें हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भास्कर निरंतर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सजग रहते हैं और हर मुद्दे को प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखते हैं।
यह केवल एक सड़क नहीं, जीवनरेखा है
लक्ष्मीकांत भास्कर ने कहा— “यह मार्ग सिर्फ एक संपर्क सड़क नहीं, बल्कि इन गांवों की जीवनरेखा है। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो प्रशासन को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।”