

मुंगेली। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसते हुए मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन ‘बाज’ के तहत पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से ब्राउन शुगर, अफीम, तीन मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। बरामद सामान की कुल कीमत 3 लाख 63 हजार 225 रुपये आंकी गई है।

IG संजीव शुक्ला के दिशा-निर्देश और SP भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में कार्रवाई
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के दिशा-निर्देश और मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में ऑपरेशन ‘बाज’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक एस.आर. घृतलहरे के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर बिछाया गया जाल
23 मई की शाम को साइबर सेल और जरहागांव थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिलों में चार युवक बिलासपुर से मुंगेली की ओर ब्राउन शुगर और अफीम की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम छतौना थाना के सामने घेराबंदी की। शाम करीब 6:15 बजे पुलिस को दो बाइक आते हुए दिखीं — एक ग्लैमर बाइक (CG-28-N-5123) और दूसरी बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस।
गवाहों की मौजूदगी में की गई तलाशी, भारी मात्रा में नशा बरामद
दोनों बाइकों को रोककर गवाहों की उपस्थिति में तलाशी ली गई, जिसमें चारों आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर और अफीम मिली। बरामदगी इस प्रकार है:
अभिषेक देवांगन: 13 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत 19,500 रुपये), 16.48 ग्राम अफीम (कीमत 16,480 रुपये), 1 मोबाइल (कीमत 12,000 रुपये), 1 ग्लैमर बाइक (कीमत 65,000 रुपये)
मयंक साहू: 11.64 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत 17,460 रुपये), 9.94 ग्राम अफीम (कीमत 9,940 रुपये)
राजकुमार देवांगन: 12.93 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत 19,395 रुपये), 1 मोबाइल (कीमत 80,000 रुपये), 1 स्प्लेंडर प्लस बाइक (कीमत 75,000 रुपये)
साहिल ठाकुर: 14.30 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत 21,450 रुपये), 1 मोबाइल (कीमत 12,000 रुपये)
जप्त सामान का कुल ब्यौरा:
ब्राउन शुगर: 51.87 ग्राम (कीमत 77,805 रुपये)
अफीम: 26.42 ग्राम (कीमत 26,420 रुपये)
मोबाइल: 3 नग (कीमत 1,04,000 रुपये)
मोटरसाइकिल: 2 नग (कीमत 1,40,000 रुपये)
कुल जब्ती: 3,63,225 रुपये
गिरफ्तार आरोपी:
1. अभिषेक देवांगन (20 वर्ष), निवासी बशीर खान वार्ड, मुंगेली
2. मयंक साहू (19 वर्ष), निवासी बशीर खान वार्ड, मुंगेली
3. राजकुमार देवांगन (24 वर्ष), निवासी विनोबानगर, मुंगेली
4. साहिल ठाकुर (21 वर्ष), निवासी शक्ति माई मंदिर चौक, मुंगेली
कानूनी कार्रवाई:
चारों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 61/25 धारा 21, 22, 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मुंगेली पुलिस की आमजन से अपील:
अगर किसी को नशे के अवैध कारोबार या तस्करी की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
टीम की अहम भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा, साइबर सेल प्रभारी सुशील कुमार बंछोर, सउनि मनक ध्रुव, प्रधान आरक्षक दयाल गवास्कर, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे, रवि जांगड़े, भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, राकेश बंजारा, हेमसिंह ठाकुर, परमेश्वर जांगड़े, विजय साहू, अजय शिवहरे, प्रवीण मिश्रा और उमेश सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।