

बिलासपुर। जिले में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के कब्जे से 7 लीटर अवैध हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹700 बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्रीमती केसर लोनिया पति स्व. सावन लोनिया, उम्र 32 वर्ष, निवासी स्टेशन पारा, घुटकू, थाना कोनी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 07 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन पारा घुटकू क्षेत्र में अवैध शराब रखी गई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर के आंगन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को दो डिब्बों में भरी कुल 7 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई।
एक हरे रंग की डिब्बा (5 लीटर जेरिकेन) में 5 लीटर शराब।
एक हल्के पीले रंग की डिब्बा (5 लीटर जेरिकेन) में 2 लीटर शराब।
दोनों डिब्बों को सफेद-काले पन्नी व हरे ढक्कन से ढका गया था। पुलिस ने मौके पर ही अवैध शराब को जब्त कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगातार नकेल कसी जा रही है। कोनी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं अवैध शराब या नशे का कारोबार दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।