

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की यात्रा सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उनकी सुगम यात्रा हेतु सभी दिशाओं के लिए अनेक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है | इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर एवं उसलापुर स्टेशनों से कुल 132 लंबी दूरी की ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | जिसमें मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, राजधानी, जन शताब्दी, दुरंतो, गरीबरथ, वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं |
बिलासपुर व उसलापुर स्टेशनों से टाटानगर, खड़गपुर, हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी, गोवाहाटी, गंगटोक, पटना, भुवनेश्वर, पुरी, रक्सौल, नागपुर, पुणे, मुंबई, नासिक, सिकंदराबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, भोपाल, उज्जैन, इन्दौर, कोटा, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, विशाखापटनम आदि जैसे सभी प्रमुख स्थानों के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है | इन गाड़ियों के माध्यम से यात्रियों को देश के विभिन्न हिस्सों के सभी दिशाओं में निर्बाध एवं आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो रही है।
इसके साथ ही आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा जैसे प्रमुख पर्वों को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन सुनिश्चित किया गया है। इससे यात्रियों को न केवल अधिक विकल्प प्राप्त होंगे बल्कि उन्हें कंफर्म बर्थ भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 07 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है |
*फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन*
1. गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से दिनांक 27 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 08866 शालीमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से दिनांक 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक 10 फेरों के लिए चलेगी ।
2. 08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल दुर्ग से दिनांक 05 अक्टूबर से 23 नवम्बर, 2025 तक तथा 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से दिनांक 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2025 तक 16 फेरों के लिए चलेगी ।
3. 08471 पुरी-उधना पूजा स्पेशल पुरी से प्रत्येक सोमवार को दिनांक 22 सितम्बर से 24 नवम्बर, 2025 तक तथा 08472 उधना-पुरी पूजा स्पेशल उधना से प्रत्येक मंगलवार दिनांक 23 सितम्बर से 25 नवम्बर, 2025 तक 20 फेरों के लिए चलेगी ।
4. फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी 08763/ 08764 दुर्ग-सुलतानपुर-दुर्ग के मध्य 24 फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी दुर्ग से 08763 नंम्बर के साथ प्रत्येक शनिवार को दिनांक 13 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2025 तक तथा सुलतानपुर से 08764 नम्बर के साथ प्रत्येक रविवार को दिनांक 14 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी ।
5. छठ पूजा स्पेशल गाड़ी 08897/ 08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया के मध्य 04 फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी गोंदिया से 08897 नंम्बर के साथ दिनांक 23 एवं 24 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08898 नम्बर के साथ दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर, 2025 को चलेगी ।
6. दिवाली स्पेशल गाड़ी 08795/ 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य 02 फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी गोंदिया से 08795 नंम्बर के साथ दिनांक 19 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ दिनांक 20 अक्टूबर, 2025 को चलेगी ।
7. गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका(बेंगलुरु) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से दिनांक 09 सितम्बर 2025 से 18 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाड़ी संख्या 08262 यलहंका(बेंगलुरु)-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यलहंका से दिनांक 10 सितंबर 2025 से 19 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 22 फेरों के लिए चलेगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे समय से अग्रिम आरक्षण कराकर इस सुविधा का लाभ उठाएँ और सुरक्षित, सहज एवं आरामदायक यात्रा का आनंद लें।