

रायपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने रक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित होने वाले डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स (डीसीसी) के लिए चयनित छत्तीसगढ़ के 2 युवा पत्रकार लगती है बस्तर से लोकेश शर्मा और रायपुर से नेहा केसरवानी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है कि प्रदेश के दो पत्रकार डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स (डीसीसी) की बारीकियों की जानकारी लेंगे।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित होने वाले इस कोर्स में थल सेना, वायु देना और नौ सेना की कार्यप्रणाली को बारीकी से जानने का मौका मिलता है।राज्य से दोनों पत्रकारों का इसमें चयन होने से पत्रकार जगत में काफी हर्ष है।