

तखतपुर में गौ मांस की बिक्री की घटना होने के बाद इसका सीधा असर बकरा मांस के बाज़ार पर पड़ा है। लोग अब बकरा खरीदने से भी डर रहे हैं, जिसके कारण बिक्री में भारी गिरावट आई है।
पहले दुकानो में ग्राहकों की लंबी कतारें लगती थीं। अब गौ मांस की बिक्री की घटना के बाद लोग बकरे का मांस खरीदने से डर रहे हैं !
एक स्थानीय दुकानदार ने नाम न बताने की शर्त पर बताया की गौ हत्या की बिक्री की ख़बर फैलने के बाद लोग डर गए हैं इसका नतीजा यह है कि हमारी बकरे की बिक्री आधी रह गई है। हमारी रोज़ी-रोटी पर संकट आ गया है इसका हमारी कमाई पर सीधा असर पड़ा है और गुज़ारा करना मुश्किल हो रहा है ! नगर में गौ हत्या कांड के एक हफ़्ते बीत जाने के बाद भी यह मामला थम नहीं रहा है