144 दिनों में 100 मिलियन टन लदान, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

बिलासपुर । भारतीय रेलवे के इतिहास में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में महज 144 दिनों में 100 मिलियन टन माल लदान कर SECR ने अब तक की सबसे तेज़ “सेंचुरी” दर्ज की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वर्ष 2021-22 में 188 दिनों, 2022-23 में 175 दिनों, 2023-24 में 164 दिनों तथा 2024-25 में 151 दिनों में पूरा हुआ था। यह उपलब्धि देश की ऊर्जा आवश्यकताओं, कोयला आधारित पावर प्लांट्स, इस्पात उद्योगों और विभिन्न कारखानों को सतत व निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए हासिल की गई है। इस अवधि में पिछले वर्ष की तुलना में 4.57 मिलियन टन (4.79%) की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 22 अगस्त तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारतीय रेलवे में दूसरे सबसे अधिक प्रारंभिक माल लदान के साथ कुल माल लदान में 15.83% का योगदान दे रहा है।
*विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि*
पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में कोयले के लदान में 5.98%, इस्पात संयंत्रों हेतु कच्चे माल में 12.10%, पिग आयरन व तैयार स्टील में 7.56%, सीमेंट में 1.13%, खाद्यान्न में 4.78% तथा खनिज तेल में 23.17% वृद्धि हुई है। वहीं, बॉटल्ड ऑक्सीजन गैस (BOG) लदान में 17.58% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
*मंडलों का प्रदर्शन*
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर मंडल ने 4.58%, नागपुर मंडल ने 19.23% और रायपुर मंडल ने 0.24% वृद्धि दर्ज की है। विशेष रूप से, बिलासपुर मंडल ने 74.25 मिलियन टन माल लदान कर भारतीय रेलवे के सभी डिवीजनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
*राजस्व में भी नई ऊँचाई*
माल लदान की इस उपलब्धि के साथ ही SECR ने 28 जुलाई 2025 को मात्र 119 दिनों में ₹10,000 करोड़ का माल भाड़ा राजस्व अर्जित किया। यह सफलता पिछले वर्ष की तुलना में 7 दिन पहले हासिल हुई।
*संतुलित संचालन और यात्री सुविधा*
यह उपलब्धि माल लदान के साथ-साथ यात्री परिवहन को निर्बाध बनाए रखते हुए हासिल की गई है। लाइन दोहरीकरण, तीसरी-चौथी लाइन निर्माण, विद्युतीकरण और यार्ड सुधार जैसे आधारभूत संरचना विकास कार्यों ने इस सफलता को मजबूत आधार प्रदान किया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे समय-समय पर त्यौहारों व विशेष अवसरों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। हाल ही में रथयात्रा, श्रावण मास और रक्षाबंधन पर विशेष ट्रेनें चलाने के बाद अब तीज व दुर्गा पूजा पर्व पर भी पूजा स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
*सेवाओं में निरंतर सुधार*
SECR ने सेवाओं को सुलभ बनाने, त्वरित निर्णय लेने, प्रतिस्पर्धी दरों पर सेवा उपलब्ध कराने और सेवा गुणवत्ता में सुधार जैसे प्रयासों से यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। रेलवे ने साफ किया है कि भविष्य में भी वह यात्रियों की सुविधा, औद्योगिक आवश्यकताओं की पूर्ति और भारतीय रेल के राजस्व में सतत योगदान के लिए इसी तरह अग्रसर रहेगा।

  • Hasdeo Pravah

    The News Related To The News Engaged In The Hasdeo Pravah Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

    Related Posts

    सरकंडा में अशांति फैलाने वाला बदमाश गिरफ्तार, शराब के लिए पैसा न देने पर युवक पर किया चाकू से हमला

    बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसा न देने पर एक युवक पर चाकू से हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी…

    यात्रियों की सुगम यात्रा हेतु बिलासपुर व उसलापुर स्टेशनों से है 132 लंबी दूरी की मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों की सुविधा

    बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की यात्रा सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उनकी सुगम यात्रा हेतु सभी दिशाओं के लिए अनेक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक की मौत, प्रबंधन के खिलाफ हुई FIR

    भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक की मौत, प्रबंधन के खिलाफ हुई FIR

    पूरे प्रदेश में सड़के बदहाल, मरम्मत तक नहीं करवा पा रही है सरकार, उच्च न्यायालय की कड़ी फटकार

    पूरे प्रदेश में सड़के बदहाल, मरम्मत तक नहीं करवा पा रही है सरकार, उच्च न्यायालय की कड़ी फटकार

    रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 17 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

    रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 17 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

    बेलगहना पुलिस की कार्रवाई : 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

    बेलगहना पुलिस की कार्रवाई : 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

    अटल आवास योजना के नाम पर 3.40 लाख की ठगी, महिला गिरफ्तार

    अटल आवास योजना के नाम पर 3.40 लाख की ठगी, महिला गिरफ्तार

    जमीन सौदे में कूटरचना का पर्दाफाश, दस्तावेज़ लेखक गिरफ्तार – मुख्य आरोपी फरार

    जमीन सौदे में कूटरचना का पर्दाफाश, दस्तावेज़ लेखक गिरफ्तार – मुख्य आरोपी फरार
    error: Content is protected !!