

मुंगेली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक योगेश यादव और विकास सिंह ठाकुर को उनके सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, मुंगेली में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। ऐसे कर्मियों को सम्मानित करना न केवल उनके मनोबल को बढ़ाता है, बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनता है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद आरक्षक योगेश यादव ने कहा — “यह सम्मान मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन और सहकर्मियों का सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं आगे भी पूरे मनोयोग से कानून-व्यवस्था और जनता की सुरक्षा के लिए कार्य करता रहूंगा।”
वहीं आरक्षक विकास सिंह ठाकुर ने कहा — “सम्मान मिलने से जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। यह पुरस्कार मुझे और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा। मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करता रहूंगा।”
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों ने समारोह में जोश और उल्लास का माहौल बना दिया।