

मुंगेली । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित प्रेरणा प्रोग्राम के 62 वें बैच का आयोजन 02 अगस्त से 09 अगस्त तक गुजरात के वडनगर, जिला-मेहसाना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, इनमें से 02 विद्यार्थियों गौरव साहू एवं कु. जिया यादव का चयन उनकी प्रतिभा और उनकी प्रस्तुति के आधार पर निर्णायक मंडलों द्वारा चयनित किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चयनित छात्र-छात्राओं में मूल्य-आधारित विषयों जैसे स्वाभिमान एवं विनय, शौर्य एवं साहस, परिश्रम एवं समर्पण, करुणा एवं सेवा, विविधता एवं एकता, सत्यनिष्ठा एवं शुचिता, नवाचार एवं जिज्ञासा, श्रद्धा एवं विश्वास, स्वतंत्रता एवं कर्त्तव्य जैसे मानवीय गुणों को विकसित करना, उन्हें समाज व् राष्ट्र के लिए एक आदर्श, सेवाभावी व सत्यनिष्ठ नेतृत्व क्षमता को विकसित करना था। इसके लिए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय को नोडल विद्यालय के रूप में समन्वय के लिए चुना गया था।
विद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह जिले में स्थित वडनगर के विद्यालय, जहां नरेन्द्र मोदी जी ने अध्य्यन किया है, में भ्रमण करके विद्यार्थियों को प्रेरित करना है। एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों ने विविध गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें योग, मननशीलता और ध्यान सत्र प्रमुख थे। इसके अलावा, अनुभवात्मक शिक्षा, और प्रयोगात्मक गतिविधियों के साथ-साथ प्राचीन और सांस्कृतिक स्थलों के भ्रमण, प्रेरक फिल्म प्रदर्शन, मिशन लाइफ गतिविधियाँ और प्रतिभा शो जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। प्रतिभागी विद्यार्थियों के कार्यक्रम में सम्मलित होकर 11 अगस्त को गुजरात से वापस आने पर विद्यालय में उनका हार्दिक स्वागत किया गया।