

मुंगेली । प्रेमलता जैन के छोटे सुपुत्र सागर जैन (33 वर्ष) का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से जैन समाज सहित समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार, अंतिम यात्रा आज सुबह 11:30 बजे उनके निवास से निकलकर मारवाड़ी मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सागर जैन के निधन को लेकर समाजजन, रिश्तेदार और परिचितों में गहरा दुख व्याप्त है। जैन समाज के कई गणमान्यजन अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास पहुंच रहे हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।