

चिंगराजपारा इलाके में गांजा बेच रही महिला पकड़ी गई, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई
बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चिंगराजपारा क्षेत्र में एक महिला को गांजा बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से कुल 1 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 19,000 रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
20 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि रिकांडो अटल आवास के पीछे एक महिला गांजा बेचने के इरादे से खड़ी है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दबिश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। उप निरीक्षक ब्यासनारायण बनाफर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
महिला आरोपी से बरामद हुआ गांजा
मौके पर एक महिला को सफेद प्लास्टिक के थैले के साथ संदिग्ध स्थिति में खड़ा पाया गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम चंदा राजपूत (उम्र 57 वर्ष), निवासी लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा बताया। तलाशी लेने पर महिला के पास से कुल 1 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने महिला के खिलाफ थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 994/2025, धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस का सतत अभियान जारी
सरकंडा पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।