

बिलासपुर। थाना सरकंडा। सरकंडा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से नशीली टेबलेट बेच रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 266 नग ट्रामाडोल कैप्सूल, जिसकी बाज़ार कीमत करीब 1716 रुपए है, तथा बिक्री की नगद राशि 480 रुपए जब्त की है।
क्या है मामला?
थाना सरकंडा क्षेत्र में कुछ दिनों से अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 17 जुलाई 2025 को आरटीओ कार्यालय के पास लगरा रोड पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में नशीली टेबलेट बेच रहा है।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए मौके पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम यश उर्फ योगविंद्र चंद्राकर, निवासी दर्राभाठा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर बताया।

क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेने पर दो डिब्बों में भरी कुल 266 नग प्रतिबंधित ट्रामाडोल (Tramadol) टेबलेट बरामद की, जो NRs Dieyelomine Hydrochloride Tramadol Capsule के नाम से थीं। साथ ही 480 रुपए नगद भी बरामद हुए, जो नशीली दवा की बिक्री से कमाए गए थे।
पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे स्पष्ट हुआ कि वह गैरकानूनी रूप से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री कर रहा था।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 976/2025, धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस की अपील
बिलासपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री या उपयोग की जानकारी मिले, तो तत्काल नजदीकी थाना या हेल्पलाइन पर सूचित करें।
नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम “ऑपरेशन प्रहार” लगातार जारी है, और इस तरह के अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
संक्षिप्त बुलेट पॉइंट्स में खबर:
आरटीओ कार्यालय के पास युवक बेच रहा था नशीली टेबलेट
पुलिस ने रेड कर मौके से 266 कैप्सूल और 480 रुपये जब्त किए
आरोपी के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए
एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार अभियान जारी