

बिलासपुर | शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आज स्वयं सरकंडा क्षेत्र में पहुंचकर विभिन्न व्यस्ततम चौराहों का निरीक्षण और अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आम नागरिकों से चर्चा करते हुए क्षेत्र की यातायात समस्याओं और सुझावों पर जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि आम जन को न्यूनतम असुविधा हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
खमतराई चौक में लगाए गए स्टॉपर और बेरिकेड्स
निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से सरकंडा मार्ग के खमतराई चौक में बनी यातायात दबाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा स्टॉपर और बेरिकेड्स की व्यवस्था की गई है, ताकि ट्रैफिक नियंत्रित हो और नागरिकों को सुगमता से आवागमन मिल सके।
निरीक्षण के दौरान कुछ वाहन चालक रॉन्ग साइड से आ रहे थे, जिन्हें समझाइश देकर अनुशासन में चलने की अपील की गई।
बरसात के मौसम में ट्रैफिक प्रेशर के विशेष निर्देश
यातायात विभाग के अनुसार, वर्तमान में बरसात के मौसम में जैसे ही बारिश रुकती है, लोग बाजार एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए बड़ी संख्या में घरों से निकलते हैं। इस समय वाहनों की संख्या में अचानक वृद्धि होती है, जिससे कई चौराहों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होती है।
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यातायात प्रबंधन के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। सभी चौक-चौराहों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है और सुधारात्मक उपाय लागू किए जा रहे हैं।
वाहन चालकों से यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे शहर में वाहन चलाते समय यातायात संकेतों और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
यातायात विभाग ने कहा है कि अनुशासित वाहन संचालन से ही सुरक्षित और बाधारहित आवागमन सुनिश्चित किया जा सकता है।
संक्षिप्त बुलेट पॉइंट:
एसएसपी ने सरकंडा क्षेत्र का दौरा कर लिया ट्रैफिक का जायजा
खमतराई चौक में भारी ट्रैफिक दबाव, स्टॉपर व बेरिकेड्स लगाए गए
बारिश के बाद वाहनों की संख्या में अचानक वृद्धि
आम नागरिकों से बातचीत कर सुझाव लिए
यातायात पुलिस की अपील: संकेतों और नियमों का करें पालन