

बिलासपुर। थाना सकरी। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सकरी थाना पुलिस और एसीसीयू (Anti Crime and Cyber Unit) की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 08 किलोग्राम गांजा और एक कीपैड मोबाइल जब्त किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹1,20,000 आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
गिरफ्तार युवक की पहचान भूपेन्द्र पुरी, पिता नर्मदा पुरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी रिसदी, थाना रामपुर, जिला कोरबा के रूप में हुई है। वर्तमान में वह धान मंडी के पास, तोरवा, जिला बिलासपुर में रह रहा था।
मामले की पूरी कार्यवाही – ऐसे पकड़ा गया आरोपी
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज़ किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना सकरी प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नज़र रखने के लिए विशेष मुखबिर तैनात किए गए।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति उसलापुर ओवरब्रिज के नीचे गांजा बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही सकरी थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी की और उसे दबोच लिया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो एक काले रंग के बैग से 08 किलो गांजा बरामद हुआ। साथ ही एक कीपैड मोबाइल फोन भी मिला, जिसका उपयोग वह संभावित खरीदारों से संपर्क में रहने के लिए कर रहा था।
कानूनी कार्रवाई और रिमांड
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पूछताछ और प्रारंभिक विवेचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस की टीम की सक्रियता रही अहम
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक रूपेश कौशिक, इंद्रावन सिंह मरकाम और एसीसीयू की टीम की भूमिका अहम रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे अभियानों को तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस का संदेश – नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा
बिलासपुर पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि “ऑपरेशन प्रहार” के तहत नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जिले में किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ के तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और लगातार गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही की जाती रहेगी।