मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लिया गया बड़ा निर्णय : उद्योग विभाग को सौंपा जाएगा जशप्योर का ट्रेडमार्क

रायपुर । छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल जशपुर की आदिवासी महिलाओं के समूह द्वारा प्राकृतिक वनोपज का प्रसंस्करण कर तैयार की गई विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों का ब्रांड जशप्योर अब जशपुर और छत्तीसगढ़ की सीमाओं से बाहर निकलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कदमताल करने को तैयार है।

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के वोकल फॉर लोकल अभियान को आत्मसात करते हुए एक अहम निर्णय लिया गया है जिसके तहत जशपुर जिले की महत्वाकांक्षी महिला केंद्रित ब्रांड जशप्योर का ट्रेडमार्क अब उद्योग विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। यह ऐतिहासिक निर्णय जशप्योर को व्यापक उत्पादन, संस्थागत ब्रांडिंग और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँच दिलाने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम है।

जशप्योर – परंपरा को उद्यमिता से जोड़कर खोली उन्नति की राह

जशप्योर ब्रांड महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला उपक्रम है, जिसे जशपुर जिले की आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित किया जाता है। इसका उद्देश्य प्राकृतिक, पोषणयुक्त और रसायनमुक्त खाद्य उत्पादों का निर्माण करते हुए स्थानीय समुदायों को रोजगार उपलब्ध कराना और सतत विकास को बढ़ावा देना है।

इस ब्रांड का लक्ष्य छत्तीसगढ़ की समृद्ध कृषि और वनोपज का प्रसंस्करण कर खाद्य उत्पादों के रूप में तैयार करना तथा रोजगार से जोड़ते हुए व्यावसायिक स्तर पर इन्हें व्यापक पहचान दिलाना है।

जशप्योर के उत्पादों की मुख्य विशेषता यह है कि ये पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। इनमें किसी भी प्रकार के प्रिज़र्वेटिव, रंग या कृत्रिम स्वाद का उपयोग नहीं किया जाता और ये सस्टेनेबल पैकेजिंग में उपलब्ध हैं। जशप्योर केवल एक ब्रांड नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी माटी की महक, आदिवासी बहनों की मेहनत और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का प्रतीक बन चुका है।

*जशप्योर के उत्पाद बना रहे हैं अपनी अलग पहचान*

जशप्योर द्वारा महुआ और अन्य वनोपज को शामिल करते हुए कई प्रकार के पारंपरिक और स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। इनमें महुआ आधारित उत्पाद जैसे महुआ नेक्टर, महुआ वन्यप्राश, महुआ कुकीज़, रागी महुआ लड्डू, महुआ कैंडी और महुआ नेक्टर कोकोआ शामिल हैं। इसके अलावा, ढेकी कूटा जवा फूल चावल, मिलेट आधारित पास्ता और कोदो, कुटकी, रागी तथा टाऊ से बने विभिन्न उत्पाद भी पूरे भारत में अपनी पहचान बना रहे हैं।

*महिला उद्यमिता को मिल रहा बढ़ावा*

जशप्योर ब्रांड का उद्देश्य केवल व्यापार नहीं है, बल्कि यह आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने का एक सशक्त प्रयास भी है। इस ब्रांड के माध्यम से महिलाओं को रोजगार का अवसर मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हुई हैं।
जशप्योर द्वारा निर्मित हर उत्पाद आदिवासी महिलाओं की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। ये उत्पाद देशभर के विभिन्न स्टोर्स पर उपलब्ध हैं, जो ब्रांड की व्यापक पहुँच का प्रमाण हैं।

जशप्योर के सभी उत्पाद पूर्णतः प्राकृतिक हैं। इनमें किसी भी प्रकार के प्रिज़र्वेटिव, कृत्रिम रंग या स्वाद का उपयोग नहीं किया जाता। यह उत्पाद श्रृंखला न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि पोषण से भरपूर और पर्यावरण-संवेदनशील पैकेजिंग में उपलब्ध है।

जशप्योर के प्रमुख उत्पादों में महुआ नेक्टर, महुआ वन्यप्राश, रागी महुआ लड्डू, महुआ कुकीज़, महुआ कोकोआ ड्रिंक, कोदो, कुटकी, रागी आधारित पास्ता और ढेकी कूटा चावल शामिल हैं।

जशप्योर की सबसे खास बात इसकी महिला प्रधान कार्यशक्ति है। यहां 90 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी आदिवासी महिलाएं हैं, जो उत्पादन से लेकर पैकेजिंग तक हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इस मंच के माध्यम से ये महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि परंपरागत ज्ञान और तकनीकों को आधुनिक बाजार में प्रस्तुत करने में भी सक्षम हो रही हैं।

*वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया*

20 सितंबर 2024 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में जशप्योर का स्टॉल सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। स्वस्थ जीवनशैली अपनाने वाले उपभोक्ताओं, पोषण विशेषज्ञों और उद्यमियों ने विशेष रुचि के साथ महुआ और मिलेट से बने उत्पादों की सराहना की। इन उत्पादों में कोई एडिटिव, प्रिज़र्वेटिव या स्टेबलाइजर नहीं है, जिससे ये पूरी तरह से प्राकृतिक, सुरक्षित और पोषणयुक्त हैं।

*रेयर प्लेनेट के साथ ऐतिहासिक समझौता*

जशप्योर की पहुँच अब देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट स्टोर्स तक होगी। रेयर प्लेनेट के साथ हुए समझौते के तहत पहले चरण में पाँच एयरपोर्ट्स पर महुआ और अन्य उत्पादों की बिक्री शुरू की जा रही है। यह पहल जशप्योर को राष्ट्रीय उपभोक्ताओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस एमओयू पर हस्ताक्षर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किए गए, जो राज्य के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

*जशप्योर – लोकल टू ग्लोबल की राह पर अग्रसर*

जशप्योर से जुड़े जशपुर जिले के युवा वैज्ञानिक श्री समर्थ जैन ने बताया कि जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों से “महुआ को अब केवल शराब तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि इसे फॉरेस्ट गोल्ड या ग्रीन गोल्ड के रूप में भी देखा जाएगा।” जशप्योर ने यह साबित कर दिया है कि स्वास्थ्यवर्धक भोजन स्वादिष्ट भी हो सकता है। उनका मानना है कि शासन की इस पहल से जशप्योर को लोकल टू ग्लोबल ब्रांड बनाने में मदद मिलेगी और निश्चित ही यह निर्णय प्रदेश भर में वनोपज और स्थानीय उत्पादकों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।

ब्रांड ट्रेडमार्क हस्तांतरण के इस ऐतिहासिक निर्णय से जशप्योर को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही कच्चे माल की माँग में वृद्धि होगी और आदिवासी महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। इस निर्णय से जशप्योर ब्रांड का ट्रेडमार्क उद्योग विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा, ताकि इसके दायरे और प्रभाव को और व्यापक बनाया जा सके। इससे जशप्योर के उत्पादों को विश्वस्तरीय बनाने, उत्पादन में वृद्धि के लिए उन्नत मशीनें लगाने और प्रभावी मार्केटिंग सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Hasdeo Pravah

The News Related To The News Engaged In The Hasdeo Pravah Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Related Posts

ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी सफलता: रायपुर पुलिस ने यूपी से 2.83 करोड़ ठगी करने वाले पांच अंतरराज्यीय आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस की साइबर सेल, एंटी क्राइम यूनिट और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया…

कुतुब मीनार से ऊँचा जैतखाम सतनामी समाज का गौरव – सीएम साय

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में सम्मिलित हुये।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

मुंगेली में VIP कल्चर की गाड़ियों का बढ़ा ट्रेंड, नीली बत्ती और ‘प्रेस’ लिखी गाड़ियों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू

मुंगेली में VIP कल्चर की गाड़ियों का बढ़ा ट्रेंड, नीली बत्ती और ‘प्रेस’ लिखी गाड़ियों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू

ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी सफलता: रायपुर पुलिस ने यूपी से 2.83 करोड़ ठगी करने वाले पांच अंतरराज्यीय आरोपियों को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी सफलता: रायपुर पुलिस ने यूपी से 2.83 करोड़ ठगी करने वाले पांच अंतरराज्यीय आरोपियों को किया गिरफ्तार

पृथ्वी ग्रीन कॉलोनी में एक ही रात चार घरों में सेंधमारी, दो घरों से लाखों की चोरी सीसीटीवी में चोर कैद, पुलिस ने जांच शुरू की – एसपी मौके पर पहुंचे

पृथ्वी ग्रीन कॉलोनी में एक ही रात चार घरों में सेंधमारी, दो घरों से लाखों की चोरी सीसीटीवी में चोर कैद, पुलिस ने जांच शुरू की – एसपी मौके पर पहुंचे

बिना नंबर प्लेट चलने वाले वाहनों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 बाइक जब्त, 17 चालान
रिवर व्यू क्षेत्र में तीन घंटे चला सघन चेकिंग अभियान

बिना नंबर प्लेट चलने वाले वाहनों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 बाइक जब्त, 17 चालान<br>रिवर व्यू क्षेत्र में तीन घंटे चला सघन चेकिंग अभियान

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा सकरी पुलिस के हत्थे एफआईआर के कुछ ही घंटे में आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा सकरी पुलिस के हत्थे एफआईआर के कुछ ही घंटे में आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत भेजा गया जेल
चकरभाठा पुलिस की तत्परता से आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत भेजा गया जेल<br>चकरभाठा पुलिस की तत्परता से आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
error: Content is protected !!