

बिल्हा – महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम दगोरी मे “चेतना — महिला सुरक्षा व सम्मान ” के प्रसंग पर चौपाल लगा कर बिल्हा थाना प्रभारी उमेश साहू द्वारा महिला हित के लिए बने कानून के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओ क़ी सुरक्षा और सम्मान करने और नशा से दूर रहने कहा गया. महिला सुरक्षा से जुड़े क़ानून क़ी जानकारी देकर नाबालिगो के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों के प्रति जागरूक रहने बच्चों का विशेष ध्यान रखने आग्रह किया गया. साथ ही अवैध नशा, जुआ पर कार्यवाही मे पुलिस का सहयोग व सुचना देने किसी भी प्रकार की समस्या आने पर थाने में सूचित करने का अनुरोध करते हुए नंबर प्रदान किया और कहा कि पुलिस आपके सहयोग के लिए है आप भी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सहयोग देवे।
. इस अवसर संतोष मरकाम सहित भारत माता नशा मुक्ति , महिला स्व सहायता समूह के मातृशक्ति, नवयुवक और बच्चे उपस्थित हुए. .