

मुंगेली । झरिया गडरिया समाज के सामाजिक भवन खर्राघाट में भारत की महान वीरांगना गडरिया समाज की आराध्य देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिजन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत 31 मई को जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाई जावेगी समाज के युवा साथी वीरेंद्र सप्रे से प्राप्त जानकारी अनुसार नारायण प्रसाद पाली वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि l इस अवसर पर समाज द्वारा, जागरण रैली निकाली जावेगी, उसके उपरांत संध्या क्षेत्र के यशस्वी सांसद एवं भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री,मुख्य अतिथि तोखन साहू के पर कमल द्वारा, झरिया गडरिया समाज रामगढ़ राज मुंगेली के सम्मानित समस्त पदाधिकारी युवा साथी माता बहनों की उपस्थिति में संपादित होगा।